‘दृश्यम 2’ ने जबरदस्त ग्रोथ करते हुए दूसरे और तीसरे दिन की धमाकेदार कमाई!

मनोरंजन डेस्क। 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल ‘ दृश्यम-2 इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘दृश्यम-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नई उम्मीद जगा दी है। दरअसल, इस साल बॉलीवुड फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। ऐसे में अजय देवगन की ‘दृश्यम-2’ ने पहले दिन उम्मीद से बढ़कर कमाई कर कई बड़े बजट की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जी हां, बिनी किसी मसाला, आइटम नंबर के बावजूद भी फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी पूरे भारत में 21.59 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने बीते शुक्रवार और बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 36.97 करोड़ की शानदार कमाई की है। आने वाले दिनों में फिल्म के और बढ़ने और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है।

 

 

2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी : दृश्यम 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 15.38 करोड़ रुपए था। 2022 में रिलीज होने वाली सभी हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र ने सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी। ब्रह्मास्त्र का फर्स्ट डे कलेक्शन 37 करोड़ था। 15.25 करोड़ के साथ रामसेतु दूसरे नंबर पर थी लेकिन अब 15.38 करोड़ के कलेक्शन के साथ दृश्यम 2 ने रामसेतु को पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन की पिछली दो साल में जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं हैं उनमें दृश्यम 2 ने सबसे बड़ा ओपनर हासिल किया है। इससे पहले 2020 में रिलीज हुई फिल्म तान्हा जी द अनसंग वारियर ने 15.10 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *