Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (IPS-IPS Transfer ) किया है। IAS श्यामलाल धावड़े को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। डोमन सिंह को बस्तर संभाग का आयुक्त, विनीत नंदनवार को मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अभिषेक अग्रवाल को मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
वहीं IPS में मुख्यमंत्री सिक्योरिटी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को हटाकर माना च बटालियन भेज दिया गया है। उनकी जगह पर बलरामपुर SP लाल उमेंद सिंह को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राजेश अग्रवाल को बलरामपुर जिले का एसपी (IPS-IPS Transfer ) बनाया गया है।