India Vs Pakistan Women’s Asia Cup : डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस टीम एशिया कप (Women’s Asia Cup) के पहले मैच में शुक्रवार को सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगी। अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है।
इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप (Women’s Asia Cup) का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत (Women’s Asia Cup) ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इस महीने की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी। जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। वहीं पाकिस्तान को मई में हुई सीरीज में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था।
भारत के लिए सबसे अच्छी बात स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म है। वहीं पूजा वस्त्रकार ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 8 विकेट लिए जबकि स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रही हैं। स्पिनर्स में दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना और श्रेयांका पाटिल शामिल हैं।
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए निदा दार को कप्तान बनाए रखा है, लेकिन टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि तस्मिया रूबाब डेब्यू करेंगी।
ग्रुप ए में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का भी सामना पहले दिन होगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। नेपाल 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा है जबकि यूएई का यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है।
मैच डिटेल्स
टूर्नामेंट-विमेंस एशिया कप
तारीख-19 जुलाई
मैच-भारत Vs पाकिस्तान
टॉस-7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30PM
स्टेडियम– रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका