Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Naxal Attack : गढ़चिरौली-कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

Chhattisgarh News : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के वंडोली गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Naxal Attack) में 12 नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. उनके पास से एके 47 समेत कई आटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगे महाराष्ट्र् के गढ़चिरौली में हुई है.

बुधवार सुबह 10 बजे गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जिसमें 7 C60 टीमों को छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव में तैनात किया गया. सूचना मिली थी कि गांव के पास 12-15 नक्सली (Naxal Attack) डेरा जमाए हुए हैं.
दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर जारी रही. इलाके में सर्च ऑपरेशन में अब तक 12 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं. अब तक 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं.
मृत नक्सलियों में से एक की पहचान टीपागढ़ दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल अत्राम के रूप में की गई है. इलाके में नक्सलियों की पहचान और तलाश जारी है. C60 के एक पीएसआई और एक जवान गोली लगने से घायल हो गए. दोनों खतरे से बाहर हैं और उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुठभेड़ के बाद ऑपरेशन में शामिल C60 जवानों के लिए 51 लाख रुपये इनामी राशि की घोषणा की है.

हाल ही में छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 20 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सलियों ने समर्पण किया. महिला नक्सली करीब 14 साल और पुरुष नक्सली करीब 14-15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे. सभी बड़ी-बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे.

उधर, दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था.

Most Popular