Chhattisgarh News : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के वंडोली गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Naxal Attack) में 12 नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. उनके पास से एके 47 समेत कई आटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगे महाराष्ट्र् के गढ़चिरौली में हुई है.
हाल ही में छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 20 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सलियों ने समर्पण किया. महिला नक्सली करीब 14 साल और पुरुष नक्सली करीब 14-15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे. सभी बड़ी-बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे.
उधर, दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था.