CGBSE Exam : हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

0
96
CGBSE Exam: Admit cards released for High School and Higher Secondary Second Main Examination
cgbse_exam

CG Board Exam 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 (CGBSE Exam) के प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.inएवं संबंधित संस्था के पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है।

मंडल द्वारा जारी पत्र (CGBSE Exam) में निर्देशित किया गया है कि संबंधित संस्था अपने संस्था से अग्रेषित परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विषयों को अनिवार्य रूप से मिलान कर ले। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो इसकी सूचना तत्काल मण्डल कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया है।

मंडल के उप सचिव द्वारा बताया गया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य /अवसर परीक्षा 2024 के मूल प्रवेश पत्र 20 जुलाई 2024 को जिले के समन्वय संस्था से वितरित किया जायेगा। वितरण दिनांक को समन्वय संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।