Raipur News : रायपुर सेंट्रल जेल का एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया। जेल (Raipur Central Jail) में बंद दिलीप चौहान की तबीयत खराब होने के से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच वॉशरूम के रोशनदान को तोड़कर भाग निकला। वही इस मामले में जेल के जेल प्रहरी ने पंडरी थाने में करवाई है।
आरोपी दिलीप चौहान दवाई कंपनी में कैशियर का काम करता था और लाखों रुपए गबन के आरोप में देवेंद्र नगर पुलिस ने उसके खिलाफ 409 का अपराध दर्ज था। और कोर्ट में सुनवाई चल रही थी।
केन्द्रीय जेल (Raipur Central Jail) रायपुर छ.ग. में जेल प्रहरी राजेन्द्र कुमार महिलांगे अपनी शिकायत में बताया कि विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान को स्वास्थ्य खराब होने के कारण 3 जुलाई से जिला अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती था । जिसकी सुरक्षा में दिनांक 7 जुलाई की रात 10 से 2 बजे तक जिला अस्पताल पण्डरी में बंदी के सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था।
जेल प्रहरी ने बताया कि विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान वाशरुम जाना था। वार्ड के अंदर बने बाथरुम में उसे लेकर गया और उसकी हथकडी निकाल दी और वह अंदर चला गया।
इसी दौरान उसने बाथरुम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और खिड़की के कांच तोड़कर रात को करीब 12 बजे फरार हो गया । विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान सारंगढ़ का रहने वाला है। और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर जिला उसकी 16 जुलाई को पेशी होनी थी। वही इस मामले में पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई है।