Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mainpur News : वन भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे रेंजर को ग्रामीणों ने बेदम पीटा

Gariyaband News : वन भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे रेंजर समेत तीन कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों के कपड़े उतारकर लाठी डंडे से बेदम पिटाई की गई है। मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर (Mainpur News) का है। मैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरंभिक इलाज के बाद घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए डीएफओ वरुण जैन ने कहा कि इस मामले में हमला करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) राकेश परिहार अपने शासकीय वाहन से कर्मी पिताम्बर डोंगरे के साथ सूचना के आधार पर अतिक्रमण रोकने एम कक्ष क्रमांक 1138 पहुंचे।

यहां वन भूमि में गोना नवापारा निवासी अशोक नेताम द्वारा टैक्ट्रर से जोताई की जा रही थी, जिसे रेंजर द्वारा रोका गया। वन अमला को देख चालक ट्रैक्टर सहित गांव की ओर भाग गया। घटना स्थल का मुआयना वन अमला कर रहा था तभी गांव की ओर से 25 से 30 महिला-पुरूष लाठी डंडा लेकर पहुंचे और चारों तरफ से घेर लिया। रेंजर व तीन कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल व पैसे भी छीन लिए। फिर उन्हें लाठी व डंडे से जमकर पिटाई की।

इस दौरान तीनों अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे तो एक महिला द्वारा शासकीय वाहन की चाबी दी। तीनों अर्धनग्न हालत में वे रक्शा पत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहुंचकर सहयोग लिया। वहां सहयोगी कर्मियों ने पहले शोभा थाना पहुंचाया।

जहां रेंजर द्वारा मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद तीनों को मैनपुर (Mainpur News) अस्पताल में भर्ती कर आरंभिक उपचार कराया गया। फिर उन्हे गरियाबंद अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन व पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए थे।

 

Most Popular