Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OP Choudhary : ओपी चौधरी ने नए स्कूल भवन के लिए किया भूमिपूजन

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ शहर व सरिया क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिसमें सरिया नगर में हाई स्कूल भवन के नए भवन के लिए भूमिपूजन का भी कार्य शामिल है।

एक करोड़ 19 लाख 22 हजार की लागत से बनने वाले हाई स्कूल के नये भवन का ओपी चौधरी द्वारा विधि विधान के तहत भूमिपूजन किया गया। नए हाई स्कूल भवन निर्माण का कार्य फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।Image

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर से भावनात्मक जुड़ाव महसूस हो रहा है। यहां स्कूल के दिनों में खेले गए क्रिकेट मैच की याद आ रही है।

Image

30 लाख अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए देने की घोषणा : वहीं कार्यक्रम में मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने चार अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 30 लाख रुपए अतिरिक्त राशि देने की घोषणा मंच से किया। इस पर नगरवासियों ने अपने विधायक और मंत्री का आभार जताया।Imageबता दें कि सरिया नगर हाईस्कूल भवन बहुत पुराना हो चुका है। इस स्कूल में आसपास के कई गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। लंबे समय से नए स्कूल भवन की मांग हो रही थी। अब स्थानीय विधायक ओपी चौधरी की पहल पर नगर को नया हाई स्कूल भवन मिलेगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में ये रहे शामिल : भूमिपूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही एवं चुड़ामणि पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण शराप, जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा, गोविंद अग्रवाल, दशरथ साहू, जुगल किशोर अग्रवाल, मुरारी नायक, कैलाश नायक, विलास सारथी, गजपति डनसेना, सेवक राम पटेल, शुकदेव दुआन, राजकिशोर पाणिग्राही, शशि डनसेना, मुरलीधर पटेल, बाबूलाल पटेल, मोतिलाल स्वर्णकार, बुद्धेश्वर शामल, किशन ईजारदार, सुनील प्रधान, संतोष प्रधान, कैलाश प्रधान, पार्षदगण, रिटायर शिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Most Popular