Friday, November 22, 2024

Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान कार्ड पर अस्पताल फ्री इलाज करने में करें इनकार तो घुमाइये ये नंबर, समस्‍या का तुरंत होगा समाधान

Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number :  देश के गरीब तबके के लोगों को अच्‍छे अस्‍पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) चला रही है. इस योजना में शामिल लोगों का एक कार्ड बनता है, जिसे आयुष्‍मान कार्ड कहते हैं.

ads1

इस कार्ड कि सहायता से सरकारी के साथ ही प्रावइवेट अस्‍पतालों में भी इलाज कराया जा सकता है. आयुष्‍मान योजना में देशभर में बड़ी संख्‍या में अस्‍पताल रजिस्‍टर्ड हैं. आयुष्‍मान योजना के पैनल में शामिल किसी भी अस्‍पताल में आयुष्‍मान कार्डधारक इलाज करा सकता है.

कई बार ऐसा होता है कि आयुष्‍मान योजना के पैनल में शामिल अस्‍पताल आयुष्‍मान कार्डधारक का इलाज करने से मना कर देता है. ऐसे में आयुष्‍मान कार्डधारक को अपनी जेब से पैसे देकर इलाज कराना पड़ता है. लेकिन, पैनल में शामिल अस्‍पताल इस योजना में शामिल बीमारी के इलाज आयुष्‍मान कार्ड से करने से इंकार नहीं कर सकता.

लोगों को जानकारी न होने की वजह से कुछ अस्‍पताल इलाज में आनाकानी कर जाते हैं. मरीज भी इसकी शिकायत जानकारी के अभाव में नहीं करता. आयुष्‍मान योजना के पैनल में शामिल अस्‍पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है.

अस्‍पताल मुफ्त में इलाज करने से इंकार करें तो हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठें. आप टोल फ्री नंबर और पोर्टल के माध्‍यम से अपनी शिकायत दर्ज कराएं. 14555 आयुष्‍मान भारत योजना का राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक टोल फ्री नंबर है. इस पर देश के किसी भी राज्‍य में रहने वाला नागरिक शिकायत कर सकता है. यहां हिन्‍दी व अंग्रेजी के अलावा देश की अन्‍य भाषाओं में भी शिकायत दर्ज की जाती है.

अगर टोल फ्री नंबर पर शिकायत करके भी आपकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो आप https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm लिंक पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस पोर्टल पर REGISTER YOUR GRIEVANCE के ऑप्‍शन पर क्लिक करके कम्‍प्‍लेन दर्ज कराई जाती है.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular