नई दिल्ली। देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। इनमें से चार सीटें भाजपा ने जीती हैं। उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं, बिहार की मोकामा सीट पर आरजेडी कैंडिडेट और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जीत गई हैं। तेलंगाना में टीआरएस और महाराष्ट्र में उद्धव की पार्टी जीती है। सभी सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
ओडि़शा : ओडिशा की धामनगर सीट पर 9802 वोटों से बीजेपी चुनाव जीत गई है. यहां बीजेपी के सूर्यवंशी सूरज को 80090 वोट मिले. जबकि बीजेडी के उम्मीदवार अबंती दास को 70288 वोट मिले. बता दें कि बीजेपी विधायक बिश्नू सेठी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. बीजेपी ने सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज को मैदान में उतारा था.
यूपी : लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट अमन गिरी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने सपा कैंडिडेट विनय तिवारी को 34,298 वोट के अंतर से हराया है। मार्जिन में उन्होंने अपने पिता अरविंद गिरी का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। 2022 में अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 29294 वोटों के मार्जिन से हराया था।
बिहार : बिहार में उपचुनाव में महागठबंधन और बीजेपी की लड़ाई बराबर पर रही। मोकामा में आरजेडी के कैंडिडेट और गोपालगंज में बीजेपी कैंडिडेट की जीत हुई है। मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16,707 वोटों से हराया है। यहां आरजेडी को 79,646 और बीजेपी को 62,939 वोट मिले। पिछली बार की जीत की मार्जिन कम हुई है।
बिहार : बिहार के गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोट से हरा दिया। आखिरी राउंड तक यहां पर कांटे की टक्कर रही। गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी शुरू से ही बढ़त बना ली थीं। 20वें राउंड में आरजेडी के मोहन गुप्ता आगे निकल गए। उन्होंने 1135 वोट की बढ़त ले ली, लेकिन 22वें राउंड में फि र आगे निकल गई। आखिरी 24वें राउंड तक बीजेपी ने बरकरार रखी और जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र : अंधेरी ईस्ट सीट से शिवसेना-उद्धव गुट की ऋ तुजा लटके जीत गई हैं। लटके को कांग्रेस और एनसीपी ने अपना समर्थन दिया था। रमेश लटके के आकास्मिक निधन के चलते यह सीट खाली हुई थी। शिवसेना के उद्धव गुट ने उनकी पत्नी को टिकट दिया। बीजेपी ने इस सीट पर बिजनेसमैन मुरजी पटेल को कैंडिडेट बनाया था। वहीं, एकनाथ शिंदे गुट ने भी मुरजी को समर्थन देने का ऐलान किया था। नामांकन दाखिल करने के 4 दिन बाद बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का नामांकन पीछे ले लिया। बीजेपी ने कहा कि वो एक विधवा के सामने चुनाव लड़कर महाराष्ट्र की संस्कृति को बदनाम नहीं करना चाहते हैं।
तेलंगाना : तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर टीआरएस ने बीजेपी के कैंडिडेट को हरा दिया है। इन दोनों पार्टियों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखा गया। यह सीट कांग्रेस विधायक कोमातीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के पार्टी से इस्तीफ ा देने के बाद खाली हुई थी। गोपाल रेड्डी अब बीजेपी के साथ हैं और उसी पार्टी से चुनाव लड़े। टीआरएस के पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी थे, जो कि चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस से पलवई श्रावंथी भी मैदान में थे।
हरियाणा : हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नोई जीत गए हैं। उन्हें 16,606 वोटों से जीत मिली है। भव्य पूर्व सीएम भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो चुनाव लड़े।