Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार दलपत सागर में गिरने से 3 दोस्तों की मौत (Road Accident) हो गई। तीनों NMDC नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि, पानी में गिरने के बाद कार का गेट लॉक हो गया था। इसलिए पानी में तीनों डूब गए।
NMDC में पदस्थ तीनों दोस्त भिलाई निवासी अनुराग मसीह (34), कोलकाता निवासी सोहेल राय (35) और रायपुर निवासी देवी दत्त होता (35) खाना खाने के लिए धरमपुरा गए थे।
वहां से देर रात कार से धरमपुरा से दलपत सागर वाले रास्ते होते हुए जगदलपुर लौट रहे थे। इस बीच दलपत सागर के पास स्थित मंदिर से कार टकराई और अनियंत्रित (Road Accident) होकर पानी में घुस गई।
पानी में जाने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए। कार सवार युवकों ने दरवाजा खोलने की भी कोशिश की थी, लेकिन वे नाकाम रहे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। सभी के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है।