Heavy Rain Alert In CG : छत्तीसगढ़ में 12 दिनों तक बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून गुरुवार को रायपुर के करीब पहुंच गया है। दोपहर तक मानसून मध्य छत्तीसगढ़ के धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग तक सक्रिय (Heavy Rain) हो गया।
अगले दो-तीन दिनों में रायपुर से बिलासपुर (Bilaspur) तक एक्टिव हो जाएगा। अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है।
आधे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार शाम को रायपुर में भी प्री मानसून की अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भर प्रदेश में तेज अंधड़ के साथ गरज-चमक पड़ने और बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
भले ही मानसून अब तक थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश से जून में पानी का कोटा बहुत हद तक पूरा हो जाएगा।
शुक्रवार को वैसे तो राज्य भर में अच्छी बारिश (Heavy Rain) होगी, लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : मौसम विभाग (Mousam Vibhag) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दोरनापाल में 60 मिलीमीटर, सुकमा, पाटन और भनपुरी में 50, कुटरु और जगरगुंडा में 40, बीजापुर, गोबरा-नवापारा और दरभा में 30, बस्तर, ओरछा, पंडरिया, गुंडरदेही, सिमगा, खैरागढ़-गंडई, कोंडागांव, सुहेला और साजा में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, छुईखदान, कुरूद, राजिम, जगदलपुर, नगरी, कवर्धा, डोंगरगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना है।
वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।