Friday, November 22, 2024

Shiva Sahu Arest : ‘महाठग’ अरबपति शिवा साहू अपने सात साथियों के साथ गिरफ्तार

Sarangarh Fraud Case Accused : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अरबपति महाठग शिवा साहू (Shiva Sahu Arest) को पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में रायपुर के एक माल से गिरफ्तार किया है। सरसींवा पुलिस ने शिवा के साथ उसके साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू्, झगेश साहू, भागवत साहू और कृष्ण कुमार निराला को भी पकड़ा है। सभी आरोपित पिछले तीन महीने से फरार चल रहे थे। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

ads1

बुधवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने सरसींवा थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी सौरभ अग्रवाल द्वारा नौ मार्च 2024 को सरसीवां थाने में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपितों पर शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं आठ माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर दो करोड़ रुपये की धोखाधडी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

इसी प्रकार गिरवर निराला द्वारा 10 मई 2024 को शिवा साहू (Shiva Sahu Arest) एवं अन्य पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दोनों मामले में एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के उपरांत इस मामले में आरोपित वृन्दा साहू, टीकाराम साहू, मिथलेश साहू, संजय साहू और महेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया गया था। वहीं शिवा साहू और उसके अन्य सात साथी फरार हो गए थे। पुलिस लगातार मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपितों की खोजबीन कर रही थी।

रायपुर में मिला लोकेशन, माल में पकड़ाया

सरसींवा थाने में केस दर्ज और अपने पांच साथियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपित शिवा साहू फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपित बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जैसी महानगरों में छिपता रहा। बताया जा रहा है शिवा साहू मंगलवार को रायपुर पंहुचा था। साइबर टीम भी लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। पुलिस को गुमराह करने वह अलग-अलग सिम बदल रहा था।

इसी बीच तेलीबांधा के पास दुकान में खरीदारी करते हुआ उसका लोकेशन मिला। इसके बाद वह मैग्नेटो माल चला गया, यहां दिनेश साहू के साथ जूस पी रहा था। इसी दौरान पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पकड़ा। वहीं उसके कुछ अन्य साथियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से भी गिरफ्तार किया गया।

छह करोड़ 40 लाख रुपये फ्रीज
जांच के दौरान आरोपितों द्वारा विभिन्न बैंकों के अकाउंट में जमा किए गए कुल छह करोड़, 40 लाख रुपये फ्रीज कराया है। इसके अलावा 30 एकड़ जमीन कीमती दो करोड़, 40 लाख, एक मकान कीमती 64 लाख रूपये, 25 वाहन कीमती चार करोड तीन लाख, नकद एक लाख रुपये, सोने के आभूषण सात लाख रुपये, 10 मोबाइल दो लाख 61 हजार समेत कुल 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जब्त सम्पत्ति का विधिवत कुर्की के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। वहीं अब तक 24 आवेदनकर्ताओं द्वारा करीबन चार करोड़ की धोखाधड़ी का आवेदन दिया गया है।

रातोंरात बना अरबपति
सारंगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सरसींवा थाना इलाके में रायकोना गांव है। यहीं शिवा साहू (Shiva Sahu Arest) रहता है। उसने पिछले कुछ महीने में ही करोड़ों की कार, जमीन और घर बनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कोई इतने कम समय में कैसे अमीर हो सकता है, ये सवाल इसलिए बड़ा हो गया, क्योंकि शिवा के पिता सामान्य किसान हैं और गांव में पहले बढ़ई का काम करते थे।

मगर सफलता के बाद शिवा और उसका परिवार गांव के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गया था। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से पैसा लेकर रकम दोगुना करने की लालच देकर लोगों से मिले पैसे को ही रोटेट कर धोखाधड़ी की जा रही थी और लोगों से मिले पैसे से स्वयं के लिए संपत्ति का अर्जन किया जा रहा था।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular