South Africa vs Nepal T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका और नेपाल (South Africa vs Nepal) के बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांचक मैच हुआ. यह मैच आखिरी गेंद तक सांसें रोक देने वाला रहा. जहां साउथ अफ्रीका ने 1 रन से जीत दर्ज की. एक समय लग रहा था कि नेपाल की टीम यह मैच जीत लेगी, पर अंतत: बाजी हाथ साउथ अफ्रीका के हाथ लगी. कुल मिलाकर मैच भले ही ऑन रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका ने जीता हो, पर दिल असल में नेपाली टीम ने जीता. मैच में ‘सीनियर’ साउथ अफ्रीका पर नेपाली टीम हावी रही.
दोनों ही टीमें पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं. किंंग्सटाउन में 15 जून को हुए इस मुकाबले में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले खेलते हुए 115/7 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर्स में 114/7 का स्कोर ही बना पाई.
नेपाल को अंतिम 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे. एडरेन मार्करम ने गेंद की कमान तब ओटनील बार्टमैन को दी. 19 ओवर के समापन पर नेपाली टीम का स्कोर 108/6 था, उस समय सोमपाल कामी (8) और गुलशन झा (0) क्रीज पर थे. यहां से लग रहा था कि नेपाली टीम जीत लेगी. लेकिन बाजी अंतत: प्रोटीज टीम के हाथ लगी.
आखिरी गेंद पर नेपाली टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे, पर गुलशन झा गेंद पर बल्ला नहीं मिला पाए पाए, इसके बाद विकेटकीपर क्विवंटन डी कॉक ने कलेक्ट कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंका और हेनरिक क्लासेन ने गेंद पकड़कर गुलशन झा को रनआउट कर दिया. वैसे एकबारगी को नेपाल ने साउथ अफ्रीका की सांस तो अटका ही दी थी. वैसे साउथ अफ्रीकी टीम सुपर 8 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है.
आखिरी ओवर का रोमांच
19.1 : 0 रन (गुलशन झा)
19.2: 0 रन (गुलशन झा)
19.3: 4 रन (गुलशन झा)
19.4: 2रन (गुलशन झा)
19.5: 0रन (गुलशन झा)
20 ओवर: आउट (गुलशन झा)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनचेज के लिए उतरी नेपाल की टीम के भी लगातार विकेट गिरे. 35 रन के स्कोर तक नेपाल की टीम 2 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बारद आसिफ शेख (42) और अनिल शाह (27) ने टीम कों संभाला. लेकिन इसके अलावा सभी नेपाली बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच तबरेज शम्सी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए.
इस मुकाबले में टॉस नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नेपाल का यह फैसला सटीक भी रहा क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को 20 ओवर्स में महज 115-7 रन ही बनाने दिए. साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 49 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अंत में आकर ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 27 रन जड़ दिए.
नेपाल की टीम की ओर सबसे सफल गेंदबाज कुशल भुरतेल रहे, जिनहोंने 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं दीपेंद्र सिंह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए.