Friday, October 18, 2024

Engineers Suspended : काम में बरती लापरवाही, दो इंजीनियर सस्पेंड

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कुनकुरी ब्लॉक में बिजली विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सहायक और कनिष्ठ यंत्री पर कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगा है।

ads1

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता अंबिकापुर शिरीष सेलट द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यपालन यंत्री (संचालन-संचारण) संभाग जशपुर, अधीनस्थ कार्यालय सहायक यंत्री उपसंभाग कुनकुरी में पदस्थ आरआर साहू सहायक यंत्री को कार्य में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री, वृत्त बैकुंठपुर निर्धारित किया गया है।

इसी तरह अधीक्षण यंत्री अंबिकापुर आरके मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यपालन यंत्री (संचालन-संधारण) संभाग जशपुर अधीनस्थ कार्यालय कनिष्ठ यंत्री वितरण केंद्र कुनकुरी में पदस्थ दिनेश कनिष्ठ यंत्री को कार्य में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यपालन यंत्री (संचालन-संधारण), संभाग बलरामपुर निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी इन दिनों मिशन मोड में 24 घंटे काम कर रहे हैं। इसी पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Most Popular