Raigarh News : 18 जून से नए शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इसके पहले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को एफएलएन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर को पूरे राज्य में एक साथ चलाया जा रहा है। राज्य से लेकर संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा।
पुसौर बीईओ दिनेश पटेल के दिशा निर्देश पर और बीआरसी शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन पर ब्लाक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण तीन जोन में शुरू हुआ है, जिसमें 1 जोन तेतला, जोन 2 पुसौर और जोन 3 झलमला के अंतर्गत ब्लाक के 31 संकुलों को बांटा गया है। इस प्रशिक्षण में कक्षा 1, 2 और 3 को अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
एफएलएन प्रशिक्षण जोन तेतला का प्रशिक्षण शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ातराई में संचालित हो रहा है। इसमें डीआरजी के रूप में राजकिशोर स्वर्णकार, गोविंद भारद्वाज, बेनी प्रसाद उरांव और सहयोगी शिक्षक के रूप में प्रेमशिला पटेल, प्रतिभा सिंह सिदार, रविशंकर भारद्वाज, श्याम चौधरी, सीएसी रतिराम सिदार, अरुण चौधरी एवं समस्त संकुलों के सीएसी और सभी संकुलों से 100 से ऊपर शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं।
बता दें कि एफएलएन प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान, नवा जतन, जादुई पिटारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा फाउंडेशन स्टेज (NCF, FS,) स्कूल रेडिनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों के प्रशिक्षित होने के बाद स्कूली बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।