UP LokSabha Chunav Result : यूपी में पंजे का दम… अमेठी, रायबरेली ही नहीं, यूपी की इन 7 सीटों पर भी कांग्रेस ने दिया BJP को झटका

UP LokSabha Chunav Result 2024 : उत्तर प्रदेश में लोकसभा (UP LokSabha Chunav Result) की 80 सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन रुझानों में कांग्रेस यूपी में अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. पिछले कई चुनावों में जहां वो दहाई के अंक को भी पाने को तरस रही थी. वहीं इस बार अभी तक वो 7 सीटों पर अच्छी बढ़त बनाए हुए है.

सहारनपुर में इमरान मसूद, अमरोहा में कुंवर दानिश अली, सीतापुर में राकेश राठौड़, रायबरेली में राहुल गांधी, अमेठी में किशोरी लाल, इलाहबाद में उज्जवल रमन सिंह, बाराबंकी सीट पर तनुज पुनिया पर आगे चल रहे हैं.

सहारनपुर में इमरान मसूद 70,000 वोट के अंतर से आगे हैं. अमरोहा में कुंवर दानिश अली 6000 वोट से आगे हैं. सीतापुर में राकेश राठौड़ 79,000 वोट से आगे हैं. रायबरेली में राहुल गांधी 2 लाख वोट से आगे हैं. अमेठी में किशोरी लाल 62,000 वोट से आगे चल रहे हैं. इलाहबाद में उज्जवल रमन सिंह 27,000 वोट से आगे हैं. बाराबंकी सीट पर तनुज पुनिया 1 लाख 18,000 वोट से आगे हैं.

रायबरेली सीट की बात करें, तो यहां बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है. वो योगी सरकार में मंत्री भी हैं. साल 2019 के चुनाव में उन्हें सोनिया गांधी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बार उनका मुकाबला राहुल गांधी से हो रहा है.