Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KKR vs SRH Final : 20 करोड़ी कप्तान ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी…

IPL 2024 KKR vs SRH Final Analysis : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल (KKR vs SRH Final) मुकाबला रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जो एकतरफा रहा. इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस मैच में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस शुरुआत से ही गलत फैसले लेते हुए नजर आए. SRH फ्रेंचाइजी ने कमिंस को नीलामी में 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. कमिंस अब तक के सबसे महंगे कप्तान भी हैं. 20 करोड़ी कप्तान फाइनल में चोकर्स नजर आए. आइए जानते हैं वो 5 कारण जिसने हैदराबाद से छीन लिया IPL फाइनल…

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत : मैच में कमिंस ने टॉस जीता था. इसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. जबकि टॉस के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि यदि वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी का फैसला करते, क्योंकि पहली पारी में पिच गेंदबाजी के लिए अच्छी थी. जबकि कमिंस पिच को सही से पढ़ नहीं सके और पहले बल्लेबाजी का फैसला कर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली.

 

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो : टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत ही खराब रही. उसने 21 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल सके. जबकि अभिषेक शर्मा ने 2 और राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाए. इसी फ्लॉप टॉप ऑर्डर के कारण हैदराबाद की पूरी टीम मुश्किल में आ गई. यहां से टीम जरा भी संभल नहीं सकी और 113 रनों पर आकर ढेर हो गई.

 

ट्रेविस हेड इससे पहले कोलकाता के खिलाफ क्वालिफायर-1 में भी खाता नहीं खोल पाए थे. उससे भी ठीक पहले ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में भी डक पर आउट हुए थे. ऐसे में हेड का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन चल रहा था, जो हैदराबाद के लिए फाइनल में खतरनाक साबित हुआ.

स्टार्क और रसेल का तोड़ नहीं ढूंढा : हैदराबाद को पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने झटका दिया था. उन्होंने अभिषेक को क्लीन बोल्ड किया था. स्टार्क ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके. इससे पहले क्वालिफायर-1 में भी स्टार्क ने शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

पैट कमिंस को इस मुकाबले से सबक लेना था और स्टार्क के खिलाफ अच्छी रणनीति बनानी थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. ऐसा ही कुछ आंद्रे रसेल के खिलाफ भी रहा. कमिंस ने रसेल के खिलाफ भी रणनीति नहीं बनाई और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. रसेल ने मैच में 19 रन देकर 3 विकेट झटके.

फिलिप्स और मयंक को ना खिलाना पड़ा भारी : कमिंस ने इस पूरे सीजन में न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को नहीं खिलाया, जबकि यह धाकड़ प्लेयर शानदार फॉर्म में था. फिलिप्स ने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे. साथ ही फिफ्टी भी लगाई थी. फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया था.

फिलिप्स के अलावा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को भी इस मैच में मौका नहीं मिला. चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. यहां ऑफ स्पिनर फिलिप्स और मयंक अहम प्लेयर साबित हो सकते थे. मयंक ने इस सीजन में 7 मैच खेले, जिसमें 8 विकेट लिए. स्पिन फ्रेंडली पिच पर स्पेशलिस्ट स्पिनर ना होना भी कमिंस को भारी पड़ गया.

क्लासेन को छठे नंबर पर उतारा : कप्तान कमिंस ने इस मुकाबले में एक बड़ी गलती की. लगातार गिरते विकेट की बीच उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को छठे नंबर पर उतारा. जबकि पिछले मुकाबले में क्लासेन ने फिफ्टी लगाई थी. यदि कमिंस उन्हें इस मैच में ऊपर उतारते तो शायद स्कोर कुछ ज्यादा हो सकता था.

 

 

 

Most Popular