RR vs SRH : IPL 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 176 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। रियान पराग और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं।यशस्वी (Yashasvi Jaiswal ) के बाद कप्तान संजू सैमसन भी पवेलियन लौट गए। क्रीज पर रियान पराग और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं।
टॉम कोहलर कैडमोर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 42 रन बनाकर आउट हुए। शहबाज अहमद ने अब्दुल समाद के हाथों कैच कराया। आउट होने के बाद यशस्वी ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। संजू को अभिषेक शर्मा मरक्रम के हाथों कैच कराया।
इससे पहले, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। RR के ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट), आवेश खान (3 विकेट) और संदीप शर्मा (2 विकेट) ने SRH का स्कोर 200 के पार नहीं जाने दिया।
संदीप ने फिफ्टी बना चुके हेनरिक क्लासन को बोल्ड कर दिया। क्लासन के अलावा ट्रैविस हेड ने 34 रन और राहुल त्रिपाठी ने 37 रन बनाए। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।