Friday, November 22, 2024

CG Weather News : सूरज के तेवर पड़े नरम..! आज भी इन जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather News) का मिजाज बदला हुआ है। दो दिन पहले तक भीषण गर्मी पड़ रही थी। सूरज के तीखे तेवर की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन बुधवार को प्रदेश का मौसम बदल गया।

ads1

सुबह से कुछ जिलों में जहां बादल छाये रहे तो वहीं कुछ जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी। हालांकि देर शाम आसमान में काले बादल छाने लगे और आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। इस बरसात से सूरज के तेवर न सिर्फ नरम पड़े, बल्कि मौसम को भी खुशनुमा बना दिया। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बुधवार को रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश हुई। ओरछा, सारंगढ़ में 3 सेंटीमीटर , नगरी, बालोद और कोंटा में 2 सेंटीमीटर, सुकमा, कोरबा और धमतरी में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है।इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो समुद्र से आ रहा नमी और सिस्टम बनने के कारण छत्तीसगढ़ में बुधवार को रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़ी-बहुत बादल छाए रहेंगे।

प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान (CG Weather News) में खास बदलाव की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना है।

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular