Thursday, November 21, 2024

भारतीय सितारों ने बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड : सूर्या ने रिजवान को पीछे छोड़ा, रोहित शर्मा सिक्सर किंग; विराट अब गेल से आगे

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है। पहले मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड पर 56 रन की धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

ads1

 

भुवी सबसे ज्यादा मेडन डालने वाले गेंदबाज : भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड की पारी में अपने शुरुआती दो ओवर मेडन डाले। भुवी ने इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 9-9 मेडन ओवर हैं।

 

 

इस साल सूर्या के नाम सबसे ज्यादा रन : सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इसके साथ ही सूर्या साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ है। सूर्या के नाम इस साल 25 मैचों से 867 रन हो गए हैं। रिजवान के नाम 20 मैचों से 839 रन है। इतना ही नहीं, सूर्या इस साल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। साथ ही उनके नाम इस साल सबसे ज्यादा चौके और छक्के भी हैं।

 

 

 

रोहित बने भारत के सिक्सर किंग : रोहित शर्मा ने इस मैच में 39 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस पारी में रोहित ने तीन छक्के भी जमाए। इसके साथ ही रोहित टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके नाम अब 35 मैचों में 34 छक्के हो गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था। युवराज सिंह ने 31 मैचों में 33 छक्के जमाए थे। ओवरऑल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों में 63 छक्के जमाए थे। गेल के बाद रोहित और युवराज का नंबर ही आता है।

 

 

विराट ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा : बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली। वे अब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पोजीशन पर आ गए हैं। इस मैच से पहले विराट तीसरे और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर थे। श्रीलंका के महेला जयर्वधने पहले नंबर पर हैं। पूरे स्टैट्स आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं। विराट अगले मैच में जयवर्धने को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर भी आ सकते हैं। विराट और जयवर्धने के बीच सिर्फ 27 रन का फासला रह गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular