Pawan Singh Expelled From Bjp : देश में लोकसभा चुनाव-2024 जारी है. पांच चरण का चुनाव हो चुका है. इसी बीच भाजपा ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) को निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
मालूम हो कि पवन सिंह (Pawan Singh) काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं और यहां से एनडीए समर्थित उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ खड़े हैं.
पार्टी की ओर से जारी लेटर में साफ तौर पर कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप (पवन सिंह) (Pawan Singh) एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है. अत: आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
गौरतलब है कि पवन सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने के बाद से ही एक्शन तय माना जा रहा था. इसके संकेत तब और मिले थे जब रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने अभिनेता पवन सिंह को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पवन सिंह लंबे समय तक बीजेपी में रहे हैं।
अब अगर वह निर्दलीय नामांकन किए हैं तो ऐसे में अगर समय रहते वे नाम वापस नहीं लेते हैं तो उन पर पार्टी आवश्यक कार्रवाई करेगी। बता दें कि प्रेम कुमार का ये बयान 14 मई को सामने आया था और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 17 मई थी। तभी से ये बयान लगातार बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना रहा और अब पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।