Barish Alert Today : प्रचंड गर्मी के बीच आज इन जिलों में चलेंगी हवाएं, होगी गरज -चमक के साथ झमाझम बारिश

0
154
Barish Alert Today: Amidst the intense heat, winds will blow in these districts today, there will be heavy rain with thunder and lightning.
barish_alert_today

CG Me Aaj Barish : छत्तीसगढ़ में इन दिन प्रचंड गर्मी बढ़ रही है। सुबह से लेकर दोपहर तक झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। वहीं शाम होते ही तेज आंधी तूफान के साथ वज्रपात और हल्की बूंदबांदी होने के कारण रात का तापमान कम होने से लोगों को जरुर राहत मिली है। इस बीच आज भी भीषण गर्मी के बीच प्रदेश के रायगढ़ समेत कई जिलों में हवाएं चलने के साथ बारिश (Barish Alert Today) का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में नमीयुक्त हवाएं आ रही है, जिसके असर से शाम होते ही प्रदेश के कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रही। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी 4 दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में (Weather Alert) अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री डोंगरगढ़ में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में समुद्र से नम हवा आ रही है। वहीं, मरुस्थल की तरफ से भी शुष्क हवा का आना हो रहा है। इस वजह से कुछ इलाकों में बारिश, तो कहीं-कहीं पर हल्की गर्मी महसूस होने लगी है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, जशपुर, रायगढ़, कबीरधाम, राजनांदगांव, गरियाबंद और धमतरी जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश (Barish Alert Today) हो सकती है।