Bijapur Naxal Attack : आईईडी ब्लास्ट कर टीआई की गाड़ी को उड़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे

Bijapur News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur Naxal Attack) में थानेदार की गाड़ी नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गई। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर आ रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच कमांड IED ब्लास्ट कर दी।untitled 10 1715749536हालांकि, इस घटना में थाना प्रभारी आकाश मसीह और जवान दोनों सुरक्षित हैं। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। ब्लास्ट की पुष्टि SP जितेंद्र यादव ने मीडिया से की है।नक्सलियों की ओर से IED कमांड के लिए बिछाया गया वायर।दरअसल, इलाके में पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी भी निकली थी। इसीलिए नक्सलियों (Bijapur Naxal Attack) ने उसे निशाना बनाने के लिए पहले से ही IED प्लांट कर रखा था। इसी दौरान जैसे ही थाना प्रभारी की कार वहां से गुजरी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। नक्सलियों ने करीब 70 से 100 मीटर वायर जंगल की ओर बिछाकर रखी थी। फिलहाल, सर्चिंग की जा रही है।