IPl 2024 RCB vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज जब तक क्रीज पर थे, तब तक टीम आसानी से जीतती हुई दिख रही थी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई और बेंगलुरु (RCB vs GT ) ने 117 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।
हालांकि बाद में दिनेश कार्तिक और स्वपनिल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 14वें ओवर में जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 147 रन बनाए। 148 रन के लक्ष्य को बेंगलुरु ने फाफ डुप्लेसी के 64 रनों की धुंआधार पारी की बदौलत 13.4 ओवर में हासिल कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs GT ) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 10 रन के भीतर टाइटंस के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद कैमरन ग्रीन ने साई सुदर्शन को आउट कर विरोधी टीम को तीसरा झटका दे दिया। शाहरुख खान और डेविड मिलर ने मिलकर विकेटों के पतझड़ को रोका और टीम को 80 के स्कोर तक पहुंचाया।
80 के स्कोर पर ही डेविड मिलर को कर्ण शर्मा ने आउट कर साझेदारी तोड़ी और बेंगलुरु को चौथा झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली की एक बेहतरीन थ्रो की बदौलत शाहरुख खान भी 37 रन बनाकर आउट हो गए।
आखिरी में राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए तो राशिद खान ने भी 18 रन ठोक कर टाइटंस को जैसे तैसे 140 का स्कोर पार कराया। सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके तो यश दयाल ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत दी। कोहली ने छक्के के साथ अपना और टीम का खाता खोला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में ही 92 रन जोड़ दिए।
डुप्लेसी ने 23 गेंदों में 64 रन की धुंआधार पारी खेली। इसके बाद नूर अहमद और जोशुआ लिटिल ने कहर बरपाया और बेंगलुरु (RCB vs GT ) को 117 के स्कोर पर 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने मोर्चा संभाला और बेंगलुरु को जीत दिला दी।