Thursday, November 21, 2024

Kailash Nayak Joins BJP : पूर्व विधायक के घर पूर्व सीएम बोरे का ले रहे थे स्वाद, इधर पूर्व विधायक के भाई बीजेपी में हो रहे थे शामिल

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मई बुधवार को रायगढ़ दौरे पर थे। चुनावी सभाओ को संबोधित करने के बाद वे रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ खरसिया विधायक उमेश पटेल और रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे। सभी श्रमिक दिवस के मौके पर बोरे बासी का स्वाद ले रहे थे, लेकिन इन नेताओं के बोरे बासी का स्वाद, बेस्वाद तब हो गया। जब पूर्व विधायक प्रकाश नायक के भाई जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक (Kailash Nayak Joins BJP ) बीजेपी में शामिल हो रहे थे। 

ads1

जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक पूर्व मंत्री दिवंगत शक्राजीत नायक के पुत्र और रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के भाई हैं। वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष कैलाश (Kailash Nayak Joins BJP ) को भगवा गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। जिले के लिहाज से यह अहम राजनीतिक घटनाक्रम है। कैलाश फिलहाल सरिया क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं।

बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा के दौरे पर थे। यहां चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कैलाश नायक अपने कांग्रेसी साथियों के साथ यहां पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए। कैलाश नायक के पिता दिवंगत नेता शक्राजीत का परिवार बरमकेला के नवापाली गांव से संबंध रखता है। यह सारंगढ़ विधानसभा का हिस्सा है। जबकि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सरिया क्षेत्र रायगढ़ विधानसभा का हिस्सा है। अविभाजित मध्यप्रदेश के दिनों में शक्राजीत नायक सरिया से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular