Raipur News : राजधानी रायपुर (CG News ) की पुलिस ने ओडिसा जा रहे एक पिकअप गाड़ी से 50 लाख कैश जब्त किए हैं। ये कैश आलू की बोरियों के बीच कार्टन में छिपाए गए थे। जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त कर लिया है। इन पैसों को लेकर पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने पैसे के बारे में कुछ भी पता होने से साफ इंकार कर दिया।
यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर आरंग पुलिस सोमवार की देर रात सड़क पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप गाड़ी को रूकवाया गया। यह गाड़ी ओडिसा नंबर रजिस्टर्ड थी। गाड़ी को ओडिसा के ढेंकानाल का रहने वाला ड्राइवर प्रताप प्रधान चला रहा था।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुर्ग (CG News ) से आलू लेकर ओडिसा जा रहा है। जब इन आलू की बोरियों को हटाकर देखा गया तो नीचे की तरफ एक कार्टन रखा हुआ था। इस कॉटन में 50 लाख रुपए कैश रखे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने पैसों को लेकर ड्राइवर से पूछताछ की।
पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को कहा कि वह इन रुपयों के बारे में नही जानता है कि ये रुपए किसके है। जिसके बाद पुलिस अब गाड़ी में लोड सामान और गाड़ी मालिक का पता लग रही है। साथ ही पुलिस ने इन रुपयों को इनकम टैक्स विभाग को भेज दिया है।
दरअसल रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और SSP रायपुर संतोष सिंह कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे है। इस अभियान में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश है। इसके लिए जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है। इसी तलाशी के दौरान ये कार्रवाई की गई।