Raipur News : करोड़ों के शराब घोटाले मामले में सेवानिवृत्त आइएएस अनिल टुटेजा (Ex Ias Anil Tuteja) की पांच दिन ईडी रिमांड खत्म होने पर ईडी ने सोमवार विशेष कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने अनिल टुटेजा की फिर छह दिन का रिमांड मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए अनिल टुटेजा को एक बार फिर चार मई तक रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया।
वहीं टुटेजा के वकील ने कोर्ट को बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है। वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई। दिनभर में एक घंटे ही पूछताछ हुई है। कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है।
शराब घोटाले मामले में ईडी ने नई ईसीआईआर दर्ज की है,इसके बाद नए सिरे जांच की जा रही है।ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं।करीब 16 पन्नों के रिमांड याचिका में ईडी ने कहा है कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे।
ईडी ने टूटेजा (Ex Ias Anil Tuteja)से और पूछताछ और उसके आधार पर जब्ती की बात कही है। इसके लिए कोर्ट से टूटेजा को छह दिन की रिमांड और मांगी। टुटेजा पांच दिन की ईडी रिमांड पर थे। रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर विशेष न्यायाधीश अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने छह दिन रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया।