Friday, November 22, 2024

Virat Kohli : ‘जो मैक्सवेल कर सकते हैं वो विराट नहीं…’ कोहली के स्ट्राइक रेट बहस में कूदा ये खिलाड़ी

Gautam Gambhir : IPL 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) 61 की औसत से 450 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप लिस्ट में सबसे टॉप पर बरकरार हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं. लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है.

ads1

इस सीजन उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जिसे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स टी20 क्रिकेट के हिसाब से काफी धीमा बता रहे हैं. क्योंकि कई बल्लेबाज 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी इस बहस में कूद पड़े हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ काफी धीमी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 43 गेंदों में केवल 118 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए थे. हालांकि, पावरप्ले के दौरान 18 गेंद में ही वो 32 पर पहुंच गए थे. लेकिन मिडिल ओवर्स में अगले 19 रन के लिए 25 गेंदें खेली, जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी.

अक्सर विराट (Virat Kohli) से झगड़े के कारण सुर्खियों में रहने वाले गौतम गंभीर ने अब स्पोर्ट्सकीड़ा पर दिए एक इंटरव्यू में उनका बचाव किया है. जब उनसे विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर बल्लेबाज का खेलने का तरीका अलग होता है. खिलाड़ी की स्ट्राइक रेट से ज्यादा टीम की जीत जरूरी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली अलग तरह के खिलाड़ी हैं. इसलिए जो काम मैक्सवेल कर सकते हैं वो विराट नहीं कर सकते हैं, जो काम विराट कर सकते हैं वो मैक्सवेल नहीं कर सकते.

गंभीर ने विराट का पक्ष लेते हुए स्ट्राइक रेट को बेतुका बताया. उन्होंने कहा कि अगर टीम जीत रही है तो इसका कोई मतलब नहीं, क्योंकि स्ट्राइक रेट पिच और टीम की परिस्थिति पर निर्भर करता है. उन्होंने आगे कहा कि 100 की स्ट्राइक रेट से भी मैच जीता जा सकता है.

लेकिन जब 180 की स्ट्राइक रेट से खेलकर भी टीमें हार जाती हैं, तब कोई सवाल नहीं पूछता. उन्होंने कहा कि टीम में यदि 1 से 8 तक केवल हिटर्स रहेंगे तो 300 रन बनाया जा सकता है, लेकिन वही खिलाड़ी टीम को 30 पर भी ऑल आउट करा सकते हैं. इसलिए उन्होंने टीम में हर तरह के खिलाड़ी को रखने की सलाह दी और कहा जब टीम 30 रन ऑल आउट होने की स्थिति में आएगी तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मैच बचाएंगे.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular