Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास एक होटल में गुरुवार सुबह भीषण (Patna Fire) आग लग गई. आग इतनी तेज है कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है. आग ने आसपास के 3 होटलों को चपेट में ले लिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. पाल होटल से एक शव निकाला गया है. जबकि पास के अमृत होटल से मां-बेटी का शव निकाला गया है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग (Patna Fire) की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई. होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा. हादसे में कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. होटल में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की तेज लपटें रही हैं.
Massive fire breaks out in a hotel near Golambar in Kotwali police station area, in #Patna, #Bihar.
The rescue operations are ongoing. #absoluteindianews pic.twitter.com/a48W2K7IJy
— Absolute India News (@AbsoluteIndNews) April 25, 2024
जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है. होटल में कई लोगों के फंसे होने की भी संभावना है. फायर ब्रिगेड की टीम फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रही है.
VIDEO | Fire breaks out in a building near railway station in #Patna, Bihar. Few people feared trapped in the building. Rescue efforts underway. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Rl7fuj7z44
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2024