CBSE Board 10th Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board Result ) आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। वहीं पेपर देने वाले स्टूडेंट्स को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
यूपी और बिहार बोर्ड के रिजल्ट के बाद अब सीबीएसई रिजल्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का रिजल्ट मई महीने के पहले हफ्ते यानी एक मई (1 May ) को आ रहा है।
CBSE का रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड के तमाम छात्र अपना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें CBSE बोर्ड के द्वारा देश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में साल 2023-24 के लिए सेकेंडरी (10वीं क्लास) के लाखों स्टूडेंट्स ने 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक पेपर दिए थे।
वहीं पिछले 5 सालों के रिजल्ट की बात करें तो ज्यादातर नतीजे मई महीने में ही घोषित किए गए हैं जबकि साल 2022 में जुलाई को जारी किए गये थे, लेकिन इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम मई के पहले हफ्ते में घोषित हो सकते हैं।
अपने नंबर इस तरह चेक कर सकेंगे
Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट r cbse.gov.in और www.cbse.gov.in को सर्च करें।
Step 2: इसके बाद क्लास 10th या 12th रिजल्ट वाला लिंक दिखने पर वहां क्लिक करें।
Step 3: फिर अपना रोल नंबर फॉर्म में भरें और सबमिट करे।
Step 4: इसके बाद अपना स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड कर लें।
सीबीएसई बोर्ड के ऑफिशियल एक्स को करें फॉलो : वहीं, स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल को भी फॉलो कर सकते हैं, जहां पर सीबीएसई से जुड़े अपडेट शेयर किए जाते हैं, वहां से आपको अपडेट मिलता रहेगा की आखिर कब रिजल्ट घोषित होगा। आप एक्स पर सर्च कर सकते हैं @cbseindia29 , इस आईडी पर जाकर आप इसे फॉलो कर सकते हैं।
रिजल्ट में नंबर आए कम तो क्या करें : सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में अलग आपके नंबर कम आए तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र स्क्रूटनी के जरिए दोबारा परीक्षा देकर अच्छे नंबर पा सकते हैं।