Friday, November 22, 2024

Railway Cancelled Trains : 22 ट्रेनों के पहियों पर फिर लगा इतने दिनों के लिए ब्रेक

Raipur News : रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 22 और ट्रेनों को रद्द (Railway Cancelled Trains) कर दिया है। ये गाड़ियां 19 से 29 अप्रैल के बीच कैंसिल रहेंगी। 19 अप्रैल को टाटा नगर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पिछले 10 दिनों में 58 गाड़ियों को रद्द किया गया है।

ads1

SECR तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम करवा रहा है। इसके तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम समेत कई काम किए जाएंगे। वहीं, रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग किए जाएंगे। यह काम 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक होगा।

रायपुर-दुर्ग सेक्शन में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लागू हो जाने से एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही रूट पर एक से ज्यादा ट्रेनें चल सकती हैं। इससे रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ जाती है।

वहीं, कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाता है। यानी एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन आसानी से चलेगी। इसके साथ ही ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहती है।

रेलवे ने पिछले 10 दिनों में अब तक 58 यात्री ट्रेनों को कैंसिल (Railway Cancelled Trains) किया है। नवरात्र के दौरान पहले 10 से 12 अप्रैल के बीच 12 ट्रेनों को कैंसिल किया गया। फिर 14 से 17 अप्रैल तक 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके बाद 15 से 20 अप्रैल तक चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।

इसी तरह गुरुवार को 24 अप्रैल तक चार ट्रेनों के बाद अब 22 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। लगातार ट्रेनों के रद्द करने के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पित इंतजाम नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण चिलचिलाती धूम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

ट्रेन का नाम गाड़ी संख्या कब से कब तक
रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर 08701 20 और 21 अप्रैल
दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08702 20 और 21 अप्रैल
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08705 20 अप्रैल
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08706 20 अप्रैल
रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर 08707 20 अप्रैल
दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08708 20 अप्रैल
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर 08709 19 और 20 अप्रैल
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08710 20 और 21 अप्रैल
रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर 08725 19 और 20 अप्रैल
दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08726 20 और 21 अप्रैल
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर 08721 19 और 20 अप्रैल
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंज 08723 19 और 20 अप्रैल
गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल 08724 20 और 21 अप्रैल
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर 08729 19 और 20 अप्रैल
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर 08730 20 एवं 21 अप्रैल
रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर 08767 20 अप्रैल
इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 08768 21 अप्रैल
टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस 18109 19 अप्रैल
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 18110 21 अप्रैल
कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस 22647 29 अप्रैल, 6-15-18 मई
कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 22648 27 अप्रैल, 4-16-20 मई

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

ट्रेन (कहां से कहां तक) गाड़ी संख्या कब से कब तक
झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द 08862/08861 20 अप्रैल
अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द 08816/08815 20 और 21 अप्रैल
ताड़ोकी-रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द 08834/08833 20 अप्रैल
विशाखापट्नम-दुर्ग एक्सप्रेस बेलसोंडा-दुर्ग के बीच रद्द 18530 19 और 20 अप्रैल
दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस दुर्ग-बेलसोंडा के बीच रद्द 18529 20 और 21 अप्रैल
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular