Kanker Naxal Mudbhedh : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के माड़ इलाके में पुलिस ने नक्सली (Naxal Encounter) लीडर शंकर राव सहित 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक 30 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 DRG के हैं। घायल जवानों को लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। पुलिस ने मौके से 5 AK-47 बरामद की है।
लोकसभा चुनाव के बीच यह मुठभेड़ (Naxal Encounter) हुई है। कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं चार दिन बाद 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए मतदान दल भी रवाना हो गए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता माड़वी डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे। दोनों पर 25-25 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं।