Seema Baghel : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम भूपेश की भाभी बीजेपी में शामिल

Seema Baghel Bjp Joins : जैसे-जैसे प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तारीख नज़दीक आ रही है… वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में नेताओं के दल-बदलने की रवायत भी चरम पर है. छत्तीसगढ़ बीजेपी का दावा है कि अब तक हजारों कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस बीच कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल (Seema Baghel) भी भाजपा में शामिल हो गईं. बता दें कि सीमा बघेल अहिवारा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन रैली में शामिल होने दुर्ग पहुंचे हुए थे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव समेत अन्य भाजपा नेता शामिल रहे। इसी दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल (Seema Baghel) बीजेपी में ज्वाइन की। इस दौरान विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत कर पार्टी में प्रवेश कराया। दूसरी ओर रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल के नामांकन रैली में सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा है।

अहिरवारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सीमा बघेल के बीजेपी में जाने से कांग्रेस और खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी कई पूर्व मंत्रियोंं और विधायकों को कांग्रेस ने लोकसभा टिकट दी है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है। कई बड़े नेता व पदाधिकारी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में पूर्व सीएम के घर में ही सेंधमारी होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।