CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश (Mousam Alert ) का दौर जारी है। चैत्र के महीने में सावन सा नजारा देखने को मिल रहा है। इस बेमौसम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के लिए परेशानी का सबक। तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने के कारण खड़ी धान व गेंहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं साग सब्जियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश (Mousam Alert ) का सिलसिला जारी रहेगा। आज सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है। वहीं विभाग ने अगले 3 घंटों में रायपुर समेत कबीरधाम, मुंगेली, पेंड्रा, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, और दुर्ग जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के लिए है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज अगले दो दिन एक-दो स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।