Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (6 अप्रैल) यलो अलर्ट (CG Rainfall Alert) जारी किया गया है। वहीं, 7-8 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 3 दिन में दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री कम होने के आसार हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा। यहां दिन का पारा 41.4 डिग्री रहा। राजनांदगांव में दिन का तापमान 41.3 डिग्री रहा। दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
7 और 8 अप्रैल को रायपुर समेत प्रदेश के सभी संभाग में हल्की से मध्यम बारिश (CG Rainfall Alert)होने के आसार हैं। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ के 5 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। रायपुर में दिन का पारा 41.5 डिग्री रहा। राजनांदगांव में 41.3 डिग्री, दुर्ग में 40.6, बिलासपुर में 40.6 डिग्री और जगदलपुर में 40.3 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
बादल गरजने , बिजली और ओलावृष्ट होने पर ये सावधानियां बरतें
- गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाएं या सुरक्षित पक्की जगह में रहें ।
- अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं हैं, तो तुरंत उकडू बैठ जाएं।
- पेड़ों के आसपास ना रहें।
- बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न करें ।
- बिजली की लाइनों से दूर रहें।
गर्मी से बचने के उपाय
- पानी और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें।
- जरूर न हो तो धूप में न निकलें, खासकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच।
- हल्के रंग के कॉटन के कपड़े पहनें।
- लू से प्रभावित व्यक्ति को छांव में ठंडी जगह पर लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें, शरीर को बार-बार धोएं। नॉर्मल टेंपरेचर का पानी सिर पर डालें।