Sushmita Sen : एक्स से दोस्ती रखने में कोई खराबी नहीं- सुष्मिता सेन

Sushmita Sen News : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अपने एक्स के साथ दोस्ती रखने में कोई समस्या नहीं है। ऐसे कई लोग हैं, जो एक्स से दोस्ती रखने के बाद रिश्ते की सीमाएं भूल जाते हैं। वो नहीं समझ पाते हैं कि इस नए रिश्ते में किस हद तक बढ़ा जा सकता है। वहीं सुष्मिता का कहना है कि ये मुमकिन है, मैं खुद इसका उदाहरण हूं। उन्होंने कहा- मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि ये मेरी लाइफ में भी हो रहा है।

शादी के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा- आपके मां-बाप और समाज का दिया प्रेशर आपको शादी के लिए तैयार नहीं करवा सकता। एक्ट्रेस ने कहा- लेकिन अगर मुझे सही इंसान मिल जाए, तो मैं जरुर शादी कर लूंगी।

इस पर सुष्मिता ने जवाब दिया कि उनकी लाइफ एक खुली किताब की तरह है। उन्होंने अपना जीवन ईमानदारी और बेखौफ तरीके से जिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि आपका सम्मान लाइफ के कई अन्य पहलुओं में दिखाई देता है। ये किसी एक पहलू में नहीं सिमटता है। एक्ट्रेस ने कहा कि आप जो भी फैसला लेते हैं चाहे वो आपको चोट पहुंचाए या धोखा दिलाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि ये आपको कुछ सिखाने के लिए ही आपके जीवन में होता है। आपको उनसे कुछ सीख लेकर आगे बढ़ते रहना है।

comp 151699425021 1712301430

उन्होंने यह भी कहा कि एक इंसान को इतना समय देना और फिर उसे एक गलती मानना सही नहीं है। यही कारण है कि वो हर चीज को सम्मान के साथ एक्सेप्ट करती हैं।

सुष्मिता और रोहमन कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए थे। इनके अलग होने की वजह ललित मोदी थे। सुष्मिता ने कुछ समय तक लोलित मोदी को डेट किया था। इसी कारण से कपल अलग हुए थे। हालांकि कुछ समय पहले ही रोहमन और सुष्मिता कई पार्टियों में एक साथ नजर आ चुके हैं।

सुष्मिता सेन का नाम अब तक कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। उनके 11 से ज्यादा लोगों के साथ अफेयर रह चुके हैं। रोहमन के अलावा उनका नाम विक्रम भट्‌ट, रणदीप हुड्‌डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह जैसे कई लोगों के साथ जुड़ चुका है।

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या -3 में देखा गया है। सुष्मिता सेन दो बेटियों अलीसा और रेनी की सिंगल मॉम हैं। सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया, जबकि अलीसा 2010 में सुष्मिता के घर आईं।