Monday, October 14, 2024

Samosa Seller Ajay Pali : समोसा बेचने वाले ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन

LokSabha Election CG : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। राजनांदगांव लोकसभा से अजय पाली (Samosa Seller Ajay Pali) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। अजय पाली समोसा बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं।news 18राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना का प्रकाशन गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन फार्म खरीदने के लिए कवर्धा से समोसा बेचने वाले अजय पाली पहुंचे। अजय पाली (Samosa Seller Ajay Pali) सबसे पहले नामांकन फार्म खरीद कर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि वे चुनाव जीत जाते हैं तो सबसे पहले कवर्धा जिले में रेल सुविधा के प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जनता के मुद्दों को भी संसद तक लेकर जाएंगे और जनता के छोटे-मोटे सभी काम पूरे होंगे।news 18

ads1

अजय पाली ने बताया कि गरीब और मजबूर तबके के वर्ग के लोगों को अपना काम करवाने के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे वह बेहद आहत हैं। वहीं, नेताओं के चिकनी-चुपड़ी बातों और वादों से परेशान होकर वह चुनावी रण में कूदे हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने की भी बात कही है। वहीं, पोस्टर और बड़े खर्चे वाला चुनाव न लड़कर घर-घर जाकर वोट के लिए अपील करने की बात कही है।news 18

उन्होंने बताया कि वह समोसा बेचने का काम करते हैं, जिसे उनके परिवार का जीवन यापन होता है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मुद्दे को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो कवर्धा में रेल सुविधा सहित अन्य सुविधाओं का विकास उनके द्वारा किया जाएगा। news 18

कवर्धा में कोतवाली थाने के सामने फूटपाथ में वह 20 साल से समोसे की दुकान चला रहा है. शहर में लोग उन्हें बाबा समोसा वाले के नाम से जानते हैं. 50 पैसे प्रतिनग के हिसाब से उन्होंने समोसा बेचने की शुरुआत की थी, जो आज 5 रुपये में एक समोसा बेच रहे है, जो सभी होटलों में सबसे कम दाम है. उनकी दुकान पर लोगों की लाइन लगी रहती है, समोसा खरीदने के लिए.news 18अजय पाली उर्फ बाबा अब तक 12 से ज्यादा चुनाव लड़ चुका है, जिसमें पार्षद से लेकर सांसद का चुनाव शामिल है. अब चौथी बार वह राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

 

 

 

 

 

 

 

Most Popular