संकट में मिशन वर्ल्डकप! इस खिलाड़ी के बाहर होने पर फैन्स बोले- खत्म, गया, टाटा, बाय…बाय

खेल डेस्क। भारतीय टीम के मिशन वर्ल्डकप को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के प्राइम बॉलर जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. बुमराह को पीठ दर्द की गंभीर समस्या हुई है, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में नहीं खेल पाए थे और अब टी-20 वर्ल्डकप से ही उनका बाहर होना तय हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जैसे ही गुरुवार दोपहर को यह जानकारी दी गई कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. हर कोई इस खबर से हैरान-परेशान था, टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ी चिंता का विषय मान रहा था.

कुछ फैन्स ने लिखा कि अब टीम इंडिया के फैन्स को टी-20 वर्ल्डकप भूल जाना चाहिए, जबकि कुछ फैन्स ने लिखा कि अब तो सबकुछ खत्म, गया, टाटा और बाय हो गया है. सोशल मीडिया पर फैन्स जसप्रीत बुमराह की एग्जिट के बाद कई तरह के मीम्स बनाए गए, जो तुरंत वायरल हो गए.

टी-20 वर्ल्डकप से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन : वर्ल्डकप शुरू होने में दो हफ्ते ही बचे हैं, ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. पहले रवींद्र जडेजा वर्ल्डकप से बाहर हुए और अब जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं. ऐसे में दो ऐसे प्लेयर जिनका प्लेइंग-11 में होना तय था, वही जब टीम के साथ नहीं हैं तो टेंशन बढ़ना तय है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अब किस रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं इसपर निगाहें होंगी.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंड बाय : श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *