Friday, November 22, 2024

SRH vs MI : 18 छक्के, 19 चौके…ठोक डाले 277 रन, सनराइजर्स हैदराबाद ने रच दिया इतिहास

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला…सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) के सामने मुंबई इंडियंस और हो गया बड़ा धमाका. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कहर ही बरपा दिया. हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. आपको बता दें ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया था लेकिन हैदराबाद ने अपने 4 बल्लेबाजों के दम पर इस स्कोर को भी लांघ दिया.

ads1

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. मयंक अग्रावल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उसके बाद आई तबाही. इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने मुंबई के गेंदबाजों पर धावा बोला और देखते ही देखते हैदराबाद (SRH vs MI) की टीम फ्रंटफुट पर आ गई.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक ठोक सनसनी मचा दी. हालांकि उनके पार्टनर अभिषेक शर्मा तो उनसे भी बढ़कर निकले. अभिषेक ने ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए सिर्फ 16 गेंदों में फिफ्टी ठोकी.  बता दें अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए वहीं ट्रेविस हेड के बल्ले से 3 छक्के और 9 चौके निकले.

 

हेड और अभिषेक आउट हुए तो उसके बाद भी मुंबई के गेंदबाजों को राहत नहीं मिल सकी. क्योंकि एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आ गए और ये दोनों भी मुंबई पर टूट पड़े. हेनरिक क्लासेन ने भी 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 80 रन ठोक डाले और मार्करम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular