Thursday, October 17, 2024

Crime News : अवैध महुआ शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Saria News : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी एसपी और कलेक्टर को अवैध शराब (Crime News) के परिवहन और बेचने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिले में इस पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने कहा है। इसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरिया पुलिस द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

ads1

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सारंगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा औरअवैध गतिविधियों (Crime News) में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानिकपुर ( बड़े)में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ हाथ भठ्ठी का शराब बिक्री करने हेतू रखे महुआ शराब रंगे हांथ पकड़ा गया।

आरोपी पवन बरिहा पिता तेजराम बरिहा उम्र 52 वर्ष सा मानिकपुर (बड़े ) थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 24 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4800₹ आरोपिया कुमारी बाई पति बोधराम सारथी उम्र 36 वर्ष सा मानिकपुर (बड़े) थाना सरिया जिला सारंगढ़ के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 5000 रुपए जब्त किया गया। इस कार्रवाई में उप निरी प्रमोद कुमार यादव, Asi कलीराम कुर्रे HC सत्यम,सुरेंद्र आर विजय साहू, अमृत,श्रवण, म. आर. सविता यादव एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।

तलवार लेकर डराने वाला गिरफ्तार : वहीं ग्राम मानिकपुर (बड़े) बस्ती में लोहे का धारदार कत्ता लेकर लहराते हुए घूम रहा था, जिससे गांव के लोगों में भय था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम मायाधर बरिहा उर्फ मयंक पिता पवन बरिहा उम्र 24 वर्ष निवासी मानिकपुर (बड़े) बताया। आरोपी मायाधर के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, भुवनेश्वर पंडा, आरक्षक राजकुमार, नर्मदा और प्यारेलाल साव शामिल रहे।

तलवार लहराने का आरोपी
तलवार लहराने का आरोपी

Most Popular