Friday, November 22, 2024

OPJU : ओपीजेयू में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले का आयोजन संपन्न

Raigarh News : ओपी जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU ) रायगढ़  में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023  (सॉफ्टवेयर एडिशन) के छठे संस्करण के ग्रैंड फिनाले का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।  विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग विभाग के नेतृत्व में 19-20 दिसंबर 2023 के दौरान आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 (सॉफ्टवेयर एडिशन) अनवरत 36 घंटे चला एवं सभी प्रतियोगियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दिखाने का प्रयत्न किया।

ads1

20 दिसंबर की शाम को आयोजित समापन समारोह के दौरान सभी विजेता पांच टीम्स को एक-एक लाख रूपये का पारितोषिक चेक प्रदान किया गया।   समापन समारोह के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने सभी प्रतियोगियों, मेंटर्स एवं निर्णायकों का स्वागत करते हुए  दो दिनों के दौरान किये गए सभी के प्रयासों को सराहा एवं सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

इस दौरान डॉ पाटीदार ने नवाचार एवं अनुसन्धान  की महत्ता को बताते हुए  स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 जैसी प्रतियोगिताओं की आवश्यकता को रेखांकित किया।  उन्होंने कहा की समय की आवश्यकताओं को देखते हुए ही  विश्वविद्यालय ने इनोवेशन सेंटर की स्थापना की थी जिससे की नवाचारों को प्रोत्साहित किया जा सके। डॉ पाटीदार ने प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी टीम्स के प्रति आभार प्रदर्शित किया और साथ ही साथ विजेता टीम्स को बधाई और शुबकामनाएं दिया।

संतोष कमाने  (नोडल सेंटर हेड, मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया) ने  हैकथॉन-2023  ग्रैंड फिनाले के सफल आयोजन के लिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU) और पूरी आयोजन टीम को बधाई दिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.  हरिशंकर (टेक्निकल आर्किटेक्ट, टाटा कंसल्टंसी सर्विसेस लिमिटेड, नागपुर ) ने सभी विजेताओं को बधाई दिया और सभी प्रतियोगियों को पूरे मनोयोग से केंद्रित होकर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सराहना किया।

उन्होंने कहा की इसी तरह से भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें और एक अच्छे भविष्य का निर्माण करें। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों और मेंटर्स ने अपना-अपना फीडबैक भी दिया। सभी ने विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गयी हर तरह की सुविधाओं की प्रशंसा भी किया।

समारोह के दौरान प्रतियोगिता में विजेता टीम्स  को पुरस्कार प्रदान किये और सभी मेंटर्स एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।  प्रतियोगिता में  विजेता टीम्स के नाम – असेटसेंटीनल्स (महाराष्ट्र), बिट लॉर्ड्स V 1 (महाराष्ट्र), स्वास्थ्य सहायक (उत्तर प्रदेश ), टीम फीनिक्स (उत्तर प्रदेश ), सेन नो मोर (तमिलनाडु ) हैं।

डॉ पाटीदार ने बताया की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU) की टीम- “कैफीन इंजीनियर्स” ने भी विजेता होकर एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता है।  डॉ पाटीदार ने विजेता टीम एवं मेंटर्स को बधाई दिया।  कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन शुक्ल ने सभी के हर तरह के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular