July 1, 2025

Op Choudhary Minister : कल शाम 5 बजे ओपी चौधरी समेत 7 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Cabinet : छत्तीसगढ़ के नए विष्णुदेव सरकार के मंत्रिमंडल (Op Choudhary Minister) का विस्तार हो सकता है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार (19 दिसंबर) की शाम को साय मंत्रिमंडल के 7 नए मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शुरू कर दी गई है। हालांकि मंत्रिमंडल में कौन से विधायक शामिल होंगे इसकी जानकारी अभी भी सामने नहीं आ सकी है।

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव के साथ 13 दिसंबर को शपथ ले ली थी, लेकिन अब तक राज्य में कैबिनेट (Op Choudhary Minister) का विस्तार नहीं हुआ है। सीएम और दोनों डिप्टी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर लौट आए हैं।

ऐसे में आज मंगलवार को 7 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। दिल्ली दौरे पर गए सीएम सोमवार को रायपुर लौट आए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम साय ने कहा, कल शाम मैं दिल्ली गया था, जहां मैंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात कर कई चर्चाएं की। राज्य में कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कैबिनेट में नए चेहरों को जगह मिलेगी तो इस पर सीएम ने कहा, कैबिनेट में पुराने और नए चेहरे शामिल होंगे।

 

धान खरीदी में मोदी की गारंटी : दिल्ली दौरे से लौटे सीएम साय ने धान खरीदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, जो भी किसान धान बेच रहे है, उन्हें मोदी की गारंटी के हिसाब से धान मिलेगा। हम उन्हें मोदी की गारंटी के अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेंगे। किसानों से एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा।

 

वे विधायक बन सकते हैं मंत्री : बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी (Op Choudhary Minister) , राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाडा, रेणुका सिंह और अजय चंद्राकर को विष्णु कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

 

सीएम समेत 13 ही हो सकते हैं : विष्णुदेव साय ने बीते सप्ताह दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कैबिनेट में 10 और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। संविधान के नियमों के तहत, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएम को जोड़कर अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं।