Chhattisgarh Education : प्रदेश के तमाम गैर सरकारी स्कूलों की मान्यता बढ़ाने के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत स्कूल प्रबंधकों को माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Education) के पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
बताया गया है कि प्राचार्य अपनी संस्था की यूजर आईडी व पासवर्ड से www. vidia. cgbse. nic पर लॉगइन कर द्ममान्यता नवीनीकरण शुल्क भुगतानद्य के ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया, ऑनलाइन पेमेंट सभी के लिए सुविधाजनक है। स्कूल प्रबंधकों को माशिमं के दफ्तर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।