हाथी-मानव द्वंद्व छत्तीसगढ़ में ज्वलंत समस्या, कांग्रेस सरकार भी हुई फेल!
रायपुर। नवप्रदेश छत्तीसगढ़ एक समय तक केवल नक्सल समस्याओं से त्रस्त था, लेकिन अब आजकल एक नई समस्याओं से ग्रस्त है। ये समस्या हैं जंगली हाथी। बहुत ही कम अवधि में प्रदेश के 45 से अधिक फीसदी क्षेत्रों में जंगली हाथियों ने अपना दायरा बढ़ा लिया है। 

कुछ साल तक इनका दायरा छत्तीसगढ़ के कोरबा, कोरिया, रायगढ़, जशपुर व सरगुजा के वन क्षेत्रों तक ही हुआ करता था, लेकिन अब महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव समेत 15 जिलों में तक फैल चुके हैं।