जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, सरकार पर बरसे पूर्व विधायक भैयालाल राजवाड़े
कोरिया। जल जीवन मिशन का कोरिया जिले में बुरा हाल है। हालात यह है कि योजना को लांच होकर करीब पांच साल होने को है, लेकिन अब तक 52 हजार परिवारों में से 30 हजार घर तक नल कनेक्शन नहीं पहुंचाया जा सका है। केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना चला रही है, जिसके क्रियान्वयन के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है ताकि ग्रामीणों को उनके घरों में ही नल से शुद्ध पानी मिल सके, लेकिन कोरिया जिले में जल जीवन मिशन का हाल बेहाल है, लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों में प्रशासन ने नल तो लगा दिया लेकिन पानी की सप्लाई देना भूल गया. उन्हें आज भी कुएं या फिर कहीं दूर से पानी लाना पड़ता है. जिला मुख्यालय से लगे गांव में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल देखकर पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने बयान दिया.
बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उसमें छत्तीसगढ़ सरकार लीपापोती कर रही है, जिससे आज जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है. नेताम ने जन जीवन मिशन योजना में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच की मांग की है.
रामविचार नेताम ने कहा कि कहीं पाइप लगाया जा रहा है, तो वो थर्ड क्लास का पाइप है, जो फट जा रहा है. पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है, ये स्थिति पूरे जिले में है. जल जीवन मिशन का काम ठप पड़ा हुआ है. जिला प्रशासन से मांग है कि इसे संज्ञान में लेकर क्वालिटी स्तर का काम करायें. उन्होंने कहा कि जो स्टैंडर्ड भारत सरकार ने पेश किया है, उस स्तर का काम हो और आमजनों को योजना का लाभ मिले.
