कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया : अमर  अग्रवाल

बिलासपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने बयान जारी कर कांग्रेस व भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री जतन योजना के नाम पर करोड़ों, अरबों रुपये फूंकने के बाद भी सरकारी स्कूलों के हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तमाम स्कूल जर्जर भवनों में चल रहें हैं, शिक्षकों के बहुत से पद खाली हैं। कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल वादों के सहारे अपने दिन बिता रहे हैं।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों के हित में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश राज में शिक्षा क्षेत्र में घोर अव्यवस्था और अधिकारियों की मनमानी के चलते स्कूलों से बच्चों और अभिभावकों का मोहभंग हो गया है। शिक्षा की खराब गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या प्रदेश में लगातार बढ़ रही है। शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते हैं, बहुत से शिक्षक नाम मात्र के शिक्षक बने हैं।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में स्कूलों का हाल बेहाल है। मस्तूरी, बिल्हा सहित कई जगहों पर पढ़ने वाले बच्चे जर्जर भवन में बैठने को मजबूर हैं। पूर्व मंत्री ने बिलासपुर के तिफरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में अचानक 6वीं के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने की घटना का जिक्र करते हुए कहा इस हादसे में मासूम बच्चे-बच्चे बाल गए थे। कांग्रेस सरकार की शिक्षा सहित विकास के किसी काम में कोई रुचि नहीं है। पिछले पांच साल में कांग्रेस ने जनहित में कोई काम नहीं किया।