रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में खुर्सीपार थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह की हत्या कर दी गई। इस मामले पर छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव (Arun Sao) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस बेरहमी से एक निर्दोश, निहत्थे युवक की हत्या हुई है। जो बात सामने आ रही है हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर ये हत्या हुई है। पीड़ित परिवार से मैंने जानकारी ली है।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। जिस शहर से प्रदेश के सीएम हैं और गृहमंत्री हो और उस शहर में ये घटना हुई है। यह बताती है कि छत्तीसगढ़ किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही कहा कि भाजपा न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। वहीं अरूण साव (Arun Sao) ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में बने रहने का अधिकार खो चुकी है। लोग बता रहे हैं कि हत्या के बाद अपराधी लाश पर नाच रहे थे। ऐसे हालात छत्तीसगढ़ में कभी नहीं हुए।
भिलाई में निर्दोष, निहत्थे युवक की बेरहमी से हत्या बताती है छत्तीसगढ़ किस दिशा में जा रहा है।
पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर यह हत्या हुई है,
ऐसी सोच को पूरी तरह कुचलने की जरूरत है।पीड़ित परिवार को तुरंत 50 लाख का मुवाअजा मिले। भाजपा न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ… pic.twitter.com/26VFM44k2W
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 17, 2023
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार :
- तरुण निषाद (22) निवासी खुर्सीपार
- तसव्वुर खान (20) निवासी खुर्सीपार
- शुभम लहरे (21) निवासी छावनी
- फ़ैसल क़ुरैशी(23) निवासी खुर्सीपार
- एक आरोपी नाबालिग है