रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध माता कौशल्या मंदिर, चंदखुरी में श्रद्धापूर्वक दर्शन किया। साथ में संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना एवं महानगर संघचालक महेश बिड़ला भी उपस्थित थे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह एक बयान में संघ प्रमुख को चंदखुरी जाकर मंदिर दर्शन करने और गौसेवा के काम देखने के लिए जुबानी आमंत्रण दिया था।
सोमवार को संघ के पदाधिकारी मनमोहन वैद्य ने प्रेस से बातचीत में कहा, उन्हें किसी ने लिखित में निमंत्रण तो दिया ही नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायगढ़ दौरे के दौरान मनमोहन वैद्य के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। उन तक लिखित में आमंत्रण भी पहुंच जाएगा। कल शाम को रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे दो पृष्ठों को लिखित निमंत्रण पत्र लेकर माना स्थित जैनम मानस भवन पहुंच गए। वहां मोहन भागवत तो उनसे नहीं मिले। संगठन के एक पदाधिकारी ने उनसे निमंत्रण पत्र ग्रहण किया। इस पत्र में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने गौसेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के काम देखने के लिए भी आमंत्रित किया था।