IAS Transfer : चुनाव से पहले फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 18 IAS अफसरों के तबादले

Bhopal News : मध्य प्रदेश में देर रात 18 आईएएस (IAS Transfer) के तबादले किए गए हैं. चार संभागों के कमिश्नर और 5 ज़िलों के कलेक्टर बदले गये. भोपाल और इंदौर के कमिश्नर का भी तबादला हुआ. तबादला सूची के अनुसार, कई जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर और निगम आयुक्त का ट्रांसफर किया गया है. इंदौर के संभागायुक्त पवन शर्मा अब भोपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, भोपाल के मालसिंह भयडिया को इंदौर भेजा गया है.

ट्रांसफर (IAS Transfer) आदेश के बाद पांच जिलों के कलेक्टर और चार संभागों के आयुक्त बदल दिए गए हैं. उज्जैन के संभागायुक्त संदीप यादव प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल बनाए गए हैं. डॉ. संजय गोयल प्रमुख राजस्व आयुक्त अब उज्जैन के संभागायुक्त होंगे. नर्मदापुरम के श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड बनाया गया है.

पन्ना जिले के नए कलेक्टर अब हरजिंदर सिंह होंगे. वहीं, संजीव श्रीवास्तव को भिंड की जिम्मेदारी दी गई है और मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा, भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य अब उमरिया कलेक्टर होंगे और तरुण राठी को गुना कलेक्टर (IAS Transfer) पद की जिम्मेदारी दी गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीकांत भनोत को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है. वहीं, भोपाल ननि आयुक्त बीएस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास और आवास में उपसचिव बनाया गया है. पन्ना के कलेक्टर संजय मिश्रा को उपसचिव पदस्थ किया गया है. इसके अलावा, उमरिया के कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी को माशिमं भोपाल का सचिव बनाया गया है.

गुना कलेक्टर नोबेल भोपाल नगर निगम का आयुक्त बने हैं. भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस. को डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी मिली है. छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले को सीएम कार्यालय में उपसचिव बनाया गया है. वहीं, भोपाल ननि के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा अब भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ हैं.